Delhi: साक्षी मर्डर केस में करीबी दोस्त का खुलासा

दोस्त ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उससे साहिल और प्रवीण के बारे में छुपाया था।

1
68
delhi

Sakshi murder case: उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की दर्दनाक हत्या (Sakshi murder case) के मामले में आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब मृतक के करीबी दोस्त दीपक का बयान सामने आया है। जिसने कहा कि उसे 4-5 लोग परेशान कर रहे थे। साथ ही, दोस्त ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उससे साहिल और प्रवीण के बारे में छुपाया था। वह उन दोनों के साथ-साथ मुझसे भी मिलती थी।

दीपक ने आगे बताया, ‘मेरी उससे मुलाक़ात बहन के ज़रिए हुई थी। बहन की सहेली थी तो वो घर आती थी। मैं उसको 5-6 महीने से जानता था। हम शादी करना चाहते थे। लेकिन उसने अंत में मना कर दिया। 20-25 दिन पहले ही उससे यहीं घर पर आखिरी मुलाक़ात हुई थी। उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, तो मैंने भी कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं।

मृतका के क़रीबी दोस्त ने कहा, ‘वह साहिल और प्रवीण का ज़िक्र करती थी। वो साहिल से मुलाक़ात के बारे में मुझे बताती थी। मैं मौक़ा-ए-वारदात पर होता तो उसको बचा लेता, साहिल दरिंदे को फांसी होनी चाहिए। दोस्त ने कहा, जब मुझे उसकी हत्या की जानकारी मिली, तो मैं पागल हो गया था। बहुत नशा करने लगा। फिर मुझे मेरे घर वालों ने बहन ने समझाया कि कोई बात नहीं, जो होना था हो गया।

जब दीपक से पूछा गया कि उसने मृतका और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड क्यों किया, क्या वह उससे बदला लेना चाहता था? इस पर उसने कहा, ‘वो कुछ भेजती थी, तो मैं भी कुछ भेज देता था। बदला लेने का कोई विचार नहीं था। पीड़िता के दोस्त ने कहा, ‘मैं साहिल को नहीं जानता, बस उसका नाम सुना है, वह (मृतका) बस साहिल का नाम लेती थी और बहुत ज़्यादा उसके बारे में बताती नहीं थी, उसका नाम लेकर मुझे चिढ़ाती रहती थी। उसने प्रवीन के बारे में भी ज़्यादा नहीं बताया, बस इतना बताया कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में थी। उसके हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी था।

दीपक ने आगे कहा कि उसे डर था कि कहीं वो खो न जाए और अब वह उसे छोड़कर चली गई। उसने कहा, ‘उसने बोला था कि लड़के मेरे पीछे पड़े रहते है। मुझे थोड़ा बहुत ग़ुस्सा था, तो मैंने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थी। वो बहुत अच्छी लड़की थी। मेरी उससे आख़िरी बातचीत 20-25 दिन पहले हुई थी।

दीपक ने कहा, ‘जिस हाल में मैंने उसको देखा मैं बहुत दंग रह गया। पता नहीं उस पागल ने उस लड़की को कैसे मार दिया। जब-जब मन में उसकी बात आ रही है तो परेशान हो रहा हूं। जब उसको पैसे की ज़रूरत होती थी तो वो पैसे मांगने आती थी, मैं उसको दे देता था। मैं जब दुखी होता था तो मेरे हाल चाल लेती थी। मैंने उसको और उसकी मां को समझाया था कि ये रात भर घूमती है कुछ हो जाएगा। वो कहती थी कि उसे घर पर रहना अच्छा नहीं लगता, कहती थी कि मम्मी-पापा डांटते है।

दीपक ने कहा, ‘हम शादी करना चाहते थे, मगर ये हो नहीं सका। वही मुझसे शादी करना चाहती थी, लेकिन हो नहीं पाया क्योंकि उसने लास्ट टाइम पर मना कर दिया। मैंने कहा कोई बात नहीं अच्छा हुआ, तुमने मुंह पर सही बता दिया। घटना का जिक्र करते हुए मृतका के दोस्त ने कहा, ‘अगर मैं मौक़े पर होता तो उसको बचा लेता, जिस तरीक़े से उस दरिंदे ने उसको मारा है मुझे बहुत दर्द हो रहा है। उसके साथ अब बहुत कुछ होना चाहिए, उसे फाँसी दे देनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि उसे फांसी दे दो। उस दरिंदे ने उसे ऐसे मारा कि रोना आता है।

दीपक ने आगे बताया, ‘उसने मुझे कुछ दिन पहले फ़ोन किया था, तो मैंने उसको मना किया कि मुझे फ़ोन मत कर। उसने अपनी परेशानी के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। वो छोड़कर गई थी तो उसने मुझसे कहा था कि तुम अपने लिए कुछ ग़लत मत करना। तो मैंने उससे कहा कि मैं कुछ अपने साथ ग़लत नहीं करूंगा और उससे कहा था कि तू अपनी मां के साथ रह।

दीपक ने कहा, ‘उसने मुझे बताया था कि 4-5 लड़के परेशान करते हैं, लेकिन उसने उनका नाम नहीं बताया। मैंने पूछा कि बता मैं मदद करूंगा तो उसने कहा कि तुम फंस जाओगे, मारपीट हो जाएगी। उसने बताया था कि उसकी साहिल से चार-पांच साल पुरानी जान-पहचान है। प्रवीण का उसने नाम गुदवाया हुआ था तो बस उसका नाम बताया था, उसे कब से जानती, ये नहीं बताया।

Comments are closed.