दिल्ली की एक अदालत से यस बैंक के को- फाउंडर (CEO) राणा कपूर (Rana Kapoor) को बड़ी राहत मिली है। Yes Bank में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मामले में राणा कपूर (Rana Kapoor) को जमानत मिल गई है। हालांकि, वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) द्वारा दर्ज संबंधित मामले में राणा कपूर को जमानत नहीं दी गई है।
बता दें कि पहली बार साल 2020 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने राणा कपूर (Rana Kapoor) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी।
राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने 8 मार्च, 2020 में में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) यानी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अरेस्ट किया था। पीएमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने गुरुवार को राणा कपूर को जमानत दे दी।