Delhi: शराब नीति को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने किया बड़ा फैसला

आबकारी नीति को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। अब अगले छह महीने के दौरान दिल्ली में पांच दिन ड्राई दे रहेगा।

0
66

Liquor policy: दिल्ली में बीते एक वर्ष से शराब को लेकर खूब चर्चाये हो रही है। जहाँ हर एक गली और चौराहे पर शराब को लेकर कोई ना कोई बातचीत होती रहती है। वही शराब के मामले (liquor policy) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित पूरी आम आदमी पार्टी के नेता घिरे हुए है। जहाँ हाल ही में शराब निति मामले (liquor policy) को लेकर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी।

वहीं अब इसी मामले में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस नीति के तहत अब अगले छह महीने के दौरान दिल्ली में पांच दिन ड्राई दे मतलब शराब के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक,अब दिल्ली में पुरानी शराब नीति (liquor policy) ही लागू रहेगी। इस दौरान महावीर जयंती, गुड फ्राईडे, बुद्धा पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अजहा के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि, दिल्ली सरकार की ओर से लाई गई आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया था। साथ ही सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तैयार होने तक पुरानी शराब नीति को लागू किया गया था। हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली सरकार ने छह महीने के लिए पुरानी शराब नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।