रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोविड पॉजीटिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें फिलहाल घर में ही क्वारैंटाइन किया गया है।

0
64

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बृहस्पतिवार को यानि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को भारतीय वायुसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में जाना था लेकिन उससे पहले ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद रक्षामंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं को फिलहाल घर में क्वारैंटाइन कर लिया है। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की है और अगले कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में हल्के लक्षण देखे गए हैं।

गौरतलब है कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बृहस्पतिवार यानि आज ही भारतीय वायुसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन संक्रमित मिलने के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। बता दें कि, इन दिनों दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जहाँ पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 12,591 नैवे मामले सामने आये है।