यूपी के बांदा (Banda) में शिकारी हिरण का जमकर शिकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां वन विभाग की टीम ने एक जंगल में छापा मारा जहां से हिरण के कटे हुए अवशेष बरामद किये।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने जंगल में मारा छापा
बांदा (Banda) में शिकारी इस वक्त प्रतिबंधित पशुओं का शिकार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां लगातार प्रतिबंधित पशुओं का शिकार तेजी के साथ जंगलों में होता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बताते चलें कि कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगवां के जंगलों में लगातार शिकारी हिरण का शिकार करते हुए दिखाई देते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जहां पर वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ शिकारी जंगल में हिरण का शिकार कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई जहां देखा की शिकारी वन विभाग के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग निकले।
वन विभाग ने बरामद किए कटे हुए हिरण के अवशेष
नौगवां के जंगलों में हो रहे हिरण के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने यहां पर आज छापा मारा था। जहां देखा गया था कि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही शिकारी वहां से भाग निकले थे। लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके से कटे हुए हिरण के अवशेषों को बरामद करने का काम किया है। यहां से वन विभाग की टीम ने कुल्हाड़ी और हिरण का कटा हुआ सिर बरामद किया। इस मामले में वन विभाग की टीम का कहना है कि हिरण के मिले अवशेषों को कब्जे में ले लिया गया है और उनको देहरादून की लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। हमारी टीम शिकारी की तलाश कर रही है जैसी ही यह हमारी गिरफ्त में आएंगे उनके खिलाफ पुलिस की तरफ से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।