अपने छोटे से मासूम के साथ दीपिका ने कर दी ऐसी लापरवाही की फैंस का फूटा गुस्सा

दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रुहान के साथ अपनी ननद सबा इब्राहिम से मिलने पहुंची थीं। जहां अदाकारा को देखते ही पैपराजी पहुंच गए।

0
28

‘ससुराल सिमर का’ शो से मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इस टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। भले ही दीपिका कक्कड़ कुछ समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। जहां वो अकसर अपने बेटे और फैमिली के साथ तस्वीरें वीडियोज साझा कर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच दीपिका कक्कड़ एक बार फिर से अपने बेटे के साथ एक अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, हाल ही में दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रुहान के साथ अपनी ननद सबा इब्राहिम से मिलने पहुंची थीं। जहां अदाकारा को देखते ही पैपराजी पहुंच गए। इस दौरान दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे रुहान संग खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं। इतना ही नहीं दीपिका ने बेटे रुहान की झलक भी पैपराजी को दिखाई। इस दौरान पैप्स कभी सीटी बजाकर तो कभी कोई आवाज निकाल कर रुहान से अटेंशन पाने की कोशिश करते दिखे।

दीपिका कक्कड़ का उनके बेटे के साथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस काॅमेंट कर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस दौरान दीपिका को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह है दीपिका का बेबी को कवर न करना है।

दरअसल, दीपिका के फैंस का कहना है कि इतने छोटे बच्चे को कवर करना चाहिए, वो बीमार हो सकता है। एक यूजर ने दीपिका के इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘इतने छोटे बेबी को कवर करना चाहिए, सीजन चेंज हो रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दीपिका आपसे इस लापरवाही की उम्मीद नहीं थी।’ इसी तरह से नेटिजंस लगातार काॅमेंट कर दीपिका को बेटे को कवर न करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।