कांग्रेस की संचालन समिति ने 24 फरवरी को सर्वसम्मति से फैसला किया कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्यों को नामित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) अधिकृत होंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि, संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें।
उन्होंने यह भी बताया कि, “हम कांग्रेस के संविधान में संशोधन ला रहे हैं जिसके तहत कमजोर वर्गो, अनूसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया जाएगा।”
कांग्रेस के संविधान में कार्य समिति का चुनाव कराने या फिर सीडब्ल्यूसी (CWC) के सदस्यों को नामित करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत करने का भी प्रावधान है। चुनाव होने की स्थिति में सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है।
इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का 85वां महाअधिवेशन शुरू हुआ। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस अधिवेशन में शामिल हुए।