यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के एक पुराने ईंट भट्ठे के अंदर युवक का रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी के बाद लोगो के बीच हड़कम्प मच गयी। युवक के मोबाइल में किसी का फोन आने के बाद 2 दिन पहले वह घर से निकला था लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने और घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
परिजन संभावित स्थानों पर युवक की खोजबीन कर रहे थे लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका गुरुवार की सुबह पुराने ईट भट्ठे में युवक की रक्तरंजित लाश मिली है। परिजनो ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा गांव के वीरू रैदास पुत्र राकेश रैदास निवासी कोइलहा के मोबाइल में 2 दिन पहले किसी का फोन आया था। मोबाइल में बात करने के बाद युवक घर से निकल गया लेकिन वापस नहीं लौटा। गुरुवार को कोइलहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक पुराने ईंट भट्ठे के पास झाड़ियों में युवक का रक्तरंजित शव मिला है।
शव मिलने की सूचना पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। युवक के शव मिलने की सूचना पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए जिसकी पहचान वीरू के रूप में हुई मामले की सूचना मिलते ही बीरू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बीरू की शिनाख्त की शव देखते ही परिजनो में कोहराम मच गया परिजनो ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है।
सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक युवक का शव पुराने ईंट भट्ठे के अंदर मिला है। उसके शरीर में कई चोट के निशान मिले है। मृतक दो दिन से गायब था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, सीओ ने बताया कि कुछ अहम सबूत भी मिले है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।