Uttar Pradesh: बाँदा जिले के बबेरू (Baberu) में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नहर के किनारे पड़ा मिला है। जैसे ही आसपास के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करवाने पर जुटी रही। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बबेरू कस्बे (Baberu) के बाँदा रोड गायत्री मंदिर के पीछे का है, जहां गायत्री मंदिर के पीछे नहर के किनारे एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह हमराही फोर्स के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश में जुटी रही। जब शव की शिनाख्त नहीं हुई तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस भिजवा दिया।