बेंगलुरु के एक होटल में उज्बेकिस्तान से आई महिला का मिला शव, मचा हड़कम्प

पुलिस अब विदेशी महिला की रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है। बेंगलुरु के जगदीश होटल में ज़रीना नाम की महिला मृत पाई गई थी।

0
36

बेंगलुरु (Bengaluru) के एक होटल में बुधवार को उज्बेकिस्तान से आई एक मृत महिला के शव मिलने से हड़कम्प मच गया। जहाँ इसकी खबर पुलिस को मिलने के बाद टीम सक्रीय हो गयी। वही पुलिस अब विदेशी महिला की रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है। बेंगलुरु के जगदीश होटल में ज़रीना नाम की महिला मृत पाई गई थी।

यह होटल शेषाद्रिपुरम इलाके में मौजूद है। जरीना नाम की महिला उज्बेकिस्तान से चार दिन पहले टूरिस्ट वीजा पर बेंगलुरु आई थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े चार बजे होटल स्टाफ ने दूसरी मंजिल पर जरीना के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो महिला कमरे में मृत मिली।

होटल मैनेजर ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने रहस्यमयी मौत का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जरीना की मौत की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया सबूत हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि ज़रीना की हत्या गला दबाकर की गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि होटल में महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम डॉग स्क्वाड के साथ सबूतों की तलाश में उसी कमरे में पहुंची, जहां जरीना ठहरी हुई थी। उन्होंने पूरे कमरे की बहुत ही सावधानी से जांच की, जिससे कोई सबूत हाथ लग सके। होटल के सीसीटीवी और रजिस्टर की भी जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि बुधवार को जरीना के कमरे में कोई गया था या नहीं।