दयाशंकर सिंह ने किया योगी और मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक उत्तराधिकारी का ऐलान

0
48

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर सामने आयी है। खुले मंच से उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के राजनैतिक उत्तराधिकारी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रविकिशन (Ravikishan) बुलडोजर बाबा के उत्तराधिकारी है तो वही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का उत्तराधिकारी आज़मगढ़ (Azamgarh) से सांसद दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अखिलेश यादव किसके उत्तराधिकारी है?

बलिया के स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यक्रम के तहत जिला प्रशाशन द्वारा आयोजित बलिया मोहत्सव में आज़मगढ़ से सांसद दिनेश लाल निरहुआ और गोरखपुर से सांसद रविकिशन भी शमा बांधने पहुंचे थे। उसी सम्मानित मंच से योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने दिनेश लाल निरहुआ और रविकिशन के सामने ही मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजनैतिक उत्तराधिकारी का खुले मंच से ऐलान किया।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने कहा कि योगी जी के उत्तराधिकारी रविकिशन जी है। पांच-पांच बार से सांसद रहे योगी जी ने रविकिशन को अपना उत्तराधिकारी बनाया है तो वही बड़े राजनैतिक कद वाले सूबे के तीन तीन बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह का उत्तराधिकारी आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ है।