दमोह लोकसभा प्रत्याशी हुए पत्रकारों से रूबरू

भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो से विकास के कार्य हो रहे हैं।

0
32

एमपी के लोकसभा दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो से विकास के कार्य हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी को एक सा महत्व मिलता है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री की सोच 2047 का भारत मतलब सब कुछ बदला भारत प्रधानमंत्री का कहना है कि मैं रहूँ अथवा न रहूँ पर 1947 की आजादी के बाद से बर्ष 2047 यानि कि 100बर्ष पूणऀ होने भारत की विश्व में अलग ही पहचान होगी।

एक पत्रकार के सवाल पर कि किसानों का गेहूं 27 सौ रुपये समर्थन मूल्य में खरीदने की तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कीघोषणा लागू होगी कि नहीं इस पर जबाब देते हुए कहा कि जो भी घोषणा है। वह पूरी होगी लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी वर्षो से लंबित पड़ी प्रस्तावित रेल लाईन के संबंध में कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो आप सबके सहयोग से इसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूँगा सोरई फैक्ट्री में मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न कराने के सवाल पर कहा कि हर फैक्ट्री वालों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है और यदि फैक्ट्री वाले नियमों का पालन नहीं कर रहे तो उसकी जांच कराऊंगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल सिंह ने कहा कि लोकसभा में जाने के बाद में क्षेत्र की छोटी एवं बड़ी सभी प्रकार की जनहित की समस्याओं को प्राथमिकता दूंगा और उन्हें शीघ्र ही हल कराऊंगा।

बंडा दमोह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये गये राहुल सिंह की जी गार्डन में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिह नगर परिषद अध्यक्ष वैभव राज् सिंह कुकरेले जनपद अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष बंडा विवेक मिश्रा बरा मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन नैनधरा बहरोल मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।