साइबर विशेषज्ञ डा0 रक्षित टंडन ने दी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी

0
43

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में साइबर विशेषज्ञ डा0 रक्षित टंडन (Dr. Rakshit Tandon) द्वारा साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी। कौशाम्बी जिले में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गयी।

साइबर विशेषज्ञ डा0 रक्षित टंडन (Dr. Rakshit Tandon) ने लोगो से अनजान वीडिओ कॉल, ऑनलाइन दोस्ती, अनजान कॉल के जवाब देने से बचने की अपील की। उन्होंने लोगो से कहा कि अपने मोबाइल के पासवर्ड, बैंक डीटेल, OTP, ATM पिन आदि किसी से शेयर न करें। उन्होंने कहा कि मोबाईल के प्ले स्टोर से गेम्स एप्स आदि डाऊनलोड करते समय अपनी जानकारी शेयर न करें।

साइबर विशेषज्ञ डा0 रक्षित टंडन (Dr. Rakshit Tandon) ने लोगों से हैकर से सावधान रहने, फोन को अपडेट करने और दोहरी सुरक्षा का इस्तेमाल करने की अपील की। माता पिता को चाहिए कि वो अपने बच्चों की एक्टिविटी एवं मोबाइल गेम्स की समय समय पे जाँच करे। साथ ही वो ऑनलाइन किससे दोस्ती कर रहें है इसका भी विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि आपकी जरा सी सावधानी आपको साइबर अपराधों से बचा सकती है।

आपको बता दे कि इस जानकारी कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोंग ऑनलाइन जुड़े। इस कार्यक्रम में एसपी बृजेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।