देश में तेज़ी से कोरोना (Covid) संक्रमण फैल रहा है। जिसके लोगो के बीच दहस्त छाया हुआ है। जहां भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid) के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 11 और मरीजों की मृत्यु हो गई है। जहां कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 परसेंट है।
वही भारत में दैनिक संक्रमण की दर 5.63 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, इंडिया में इस वायरस से थी हुए लोगो की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत बताई जा रही है।