Covid Update: देशभर में कोरोना (Covid) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगो के बीच दहस्त फैला दिया है। जहां तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लोगो के बीच फिर से डर की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच राहत की खबर ये भी है कि, आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid) के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 6,628 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,23,211 तक पहुंच गई है।
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 53,720 है। फिलहाल ठीक होने की दर वर्तमान में 98.69 प्रतिशत है। वहीं दैनिक पॉजिटिव दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिव दर 4.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,58,625 टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में 397 खुराक दी गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक लोगो को दी जा चुकी है।