देश के प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे ने तीसरी बार रचाई शादी

68 की उम्र में हरीश साल्वे (Harish Salve) ने तीसरी बार रविवार को लंदन में सात फेरे लिए है।

0
59
Harish Salve

देश के प्रसिद्ध वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve) ने तीसरी बार शादी कर ली है। 68 की उम्र में हरीश साल्वे (Harish Salve) ने तीसरी बार रविवार को लंदन में सात फेरे लिए है। वकील हरीश साल्वे की हाई प्रोफाइल शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत कई करीबी और परिवार के लोग भी शानिल हुए। बता दें कि हाल ही में हरीश साल्वे (Harish Salve) को केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ कमेटी के सदस्य के रूप में चुना है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हरीश साल्वे (Harish Salve) की नई हमसफर का नाम ट्रीना है। वह ब्रिटिश मूल की हैं। इससे पहले हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 2020 में कैरोलिन ब्रॉसार्ड नाम की महिला से शादी रचाई थी। वहीं, उनकी पहली पत्नी मीनाक्षी से उनका रिश्ता 38 साल तक चला था। जून 2020 में दोनों का तलाक हो गया था। हरीश और मीनाक्षी की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम साक्षी और सानिया है। कैरोलिन से शादी करने से पहले हरीश साल्वे ने ईसाई धर्म अपना लिया था।

बता दे कि हरीश साल्वे (Harish Salve) भारत के सबसे महंगे और ख्याति प्राप्त वकीलों में शुमार हैं। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई नागपुर विश्वविद्यालय से की थी। 1992 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था। हरीश साल्वे (Harish Salve) ने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी काम किया था।

हरीश साल्वे को सुप्रीम कोर्ट में एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी और सलमान खान के हिट-एंड-रन केस में पैरवी करने के लिए भी जाना जाता है। हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण यादव का केस भी लड़ा था। जिसमें उन्होंने केवल एक रुपये की फीस ली थी। हाल ही में उन्हें वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के लिए गठित कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है।