गैंगस्टर लारेंस विश्नोई (Lawrence Vishnoi) से पूछताछ में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (Central Intelligence Bureau) की टीम ने लारेंस विश्नोई से तीन घंटे की पूछताछ के बाद बताया है कि, गैंगस्टर विश्नोई गैंग के कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएसआई से भी जुड़े हैं। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई अपराध को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करता था।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) ने खुलासा किया है कि, कई बार वह पाकिस्तान से तस्करी कर हथियार मंगवा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के आतंकी संगठन (आईएसआई) ISI तक पहुंचने का रास्ता लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त हरविंदर उर्फ़ रिंदा संधु बना था और उसी के जरिए हथियारों की तस्करी की जाती थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त रिंदा संधु आईएसआई के लिए काम करता था और वह बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) के सरग़ना वधवा सिंह (Wadhwa Singh) और जसविंदर सिंह मुलतानी (Jaswinder Singh Multani) से भी जुड़ा हुआ था।
उसने ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) को टारगेट किलिंग के धंधे में लगाया था। जयपुर पुलिस की कस्टडी में केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (Central Intelligence Bureau) की पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। अब इस पूरे सिंडिकेट की जांच एनआईए (NIA) करेगी। लॉरेंस बिश्नोई का गैंग कई तरह के जुर्म में संलग्न है और उसने कई बड़े संगीन वारदातों को भी अंजाम दिया है।