कांग्रेस ने अंजलि निंबालकर को दिया टिकट, तो बीजेपी ने लगाया यह आरोप

कांग्रेस ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से अंजलि निंबालकर को टिकट दिया है। हालांकि, उनको टिकट मिलते ही विवाद पैदा हो गया है।

0
20

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के मद्देनजर कांग्रेस ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से अंजलि निंबालकर (Anjali Nimbalkar) को टिकट दिया है। हालांकि, उनको टिकट मिलते ही विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, अंजलि निंबालकर (Anjali Nimbalkar) के पति हेमंत निंबालकर (Hemant Nimbalkar) एक IPS अधिकारी हैं और वह वर्तमान में कर्नाटक के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पद पर हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द हेमंत निंबालकर का ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर (Hemant Nimbalkar) का तत्काल ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हेमंत निंबालकर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी को उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनवाया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हेमंत निंबालकर अपनी पत्नी व लोकसभा उम्मीदवार अंजलि निंबालकर की ओर से प्रचार कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में अनुरोध किया है कि हेमंत निंबालकर का तुरंत ट्रांसफर किया जाए और निष्पक्ष चुनाव होने दिया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिट्ठी में निंबालकर को चुनाव संबंधी सभी कार्यों से मुक्त करने की भी मांग की गई है। भाजपा ने अनुरोध करते हुए कहा है कि ऐसा न करने से हितों का टकराव होगा। आपको बता दें कि अंजलि निंबालकर बीते विधानसभा चुनाव में खानापुर सीट से भी चुनाव लड़ चुकी हैं। यहां उन्हें भाजपा के विट्ठल हलगेकर ने शिकस्त दी थी।