ख़बर यूपी के बलिया के लोकसभा 72 से हैं। जहाँ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय को चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने अपने कार्यकर्ता और पदाधिकारी के मीटिंग कर दिशा- निर्देश दिए। कांग्रेस पूरे दमदारी के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक का बड़ा बयान कहा कि जिस तरीके से हजारों किलोमीटर राहुल गांधी ने रोड पर चलकर एक बड़ा संदेश दिया इसका भी इस चुनाव में बड़ा असर पड़ेगा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी सनातन पांडे लगभग लाख वोटो के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं यहां पर कोई लड़ाई नहीं है एक तरफ सनातन पंडित चुनाव जीत रहे हैं। वही बैरिया विधानसभा से कांग्रेस नेता हृदयानंद सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का अस्तित्व अलग था और और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडे के सामने चंद्रशेखर के बेटे नीरज का अस्तित्व नही के बराबर है।