भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने आंदोलन में शहीद हुए किसान व मजदूरों को दी श्रद्धांजलि

0
6
Communist Party of India

बाँदा: आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा जिले के अशोक लाट तिराहे स्थिति चौराहे का है, जहाँ पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) जिला इकाई बाँदा के सदस्यों ने अशोक लाट पहुंचकर 12 जुलाई सन 1966 में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कचहरी गेट के पास में सभा भी हुई और शहीदों को याद किया गया। सभा की अध्यक्षता सधारी व कामरेट देवीदयाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।

सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। अपनी मांगों को लेकर आज ही के दिन 1966 में हजारों किसान और मजदूर इकट्ठे हुए थे। आंदोलन का नेतृत्व माननीय दुर्जन भाई व राम सजीवन, रामकृपाल पांडे, देव कुमार, चंद्रभान, आजाद आदि लोग कर रहे थे।

घटना के समय मौजूद रहे लोगों ने बताया कि इस बर्बर गोलीकांड मे 50 से 60 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। तब से लेकर अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) हर वर्ष मारे गए और शहीद हुए किसानों व मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हैं। श्रद्धांजलि सभा को डॉक्टर रामचंद्र, अच्छे अली, श्यामसुंदर राजपूत, श्याम बाबू तिवारी, मदन भाई पटेल, देवनाथ यादव, रमेश चंद्र दुबे, मदन मोहन शर्मा आदि ने संबोधित किया था। बैठक में रामचंद्र जारी, वीरेंद्र सिंह, शारदा देवी, राजन भाई, देव प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।