फिर महंगा हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, अब इतने रुपए  बढोतरी जानिये

कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई

0
48

नया महीना शुरू होते ही गैस के दाम बढ़ गए हैं. कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अच्छी बात यह है कि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

हालांकि, कमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते रेस्तरां में खाना, मिठाइयों के दाम और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ सकती हैं.बता दें कि पिछले 32 दिनों में कमर्शियल गैस के दामों में लगभग 310 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलिंडर 1833 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में इसके लिए 1943 रुपये, मुंबई में 1785 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये चुकाने होंगे. पिछले महीने भी कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. इसी के चलते पांच हफ्ते के अंदर ही गैस के दाम में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।