Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के दो जाबाज सिपाहियों की जमकर प्रशंसा हो रही है। सिपाहियों ने जान पर खेल कर दो लोगों की जान बचाई है। दरअसल, गोपामऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कांस्टेबल राकेश चौधरी व शुभम यादव गस्त पर थे। तभी उनके द्वारा देखा गया कि एक झोपड़ी में आग लगी हुई है। मौके पर दोनों सिपाही जब पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया की झोपड़ी के अंदर एक वृद्ध महिला व बच्ची अभी भी मौजूद है।
दोनो सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जल्दी आग घुसकर दोनों को सकुशल बाहर निकाल इसके बाद ग्रामीण के साथ मिलकर आज पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों का नुकसान व गृहस्थी जलकर राख हो गई फिलहाल दोनों सिपाहियों की सूझबूझ के चलते झोपड़ी के अंदर पहले से ही मौजूद वृद्ध महिला व बच्ची को सकुशल बाहर निकल गया है।
हरदोई एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्त के दौरान कांस्टेबल राकेश चौधरी व शुभम यादव भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान ही इनके द्वारा देखा गया कि एक झोपड़ी में आग लगी हुई है। यह दोनों सिपाही मौके पर पहुंचे और झोपड़ी के अंदर मौजूद वृद्ध महिला व बच्ची आग में घुसकर दोनों सिपाहियों ने सुरक्षित बाहर निकाला हुआ है।