सीओ ने कोखराज थाने का किया त्रैमासिक मुआयना

थाना परिसर मेस हवालात पानी पीने की व्यवस्था पर बिशेष ध्यान दिया गया। मौके पर कोखराज थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस स्टॉप मौजूद रहे।

0
21

कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना का सीओ सिराथू ने त्रैमासिक मुआयना किया। जिसके तहत साफ सफाई, असलहा की स्थिति रख रखाव को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल उनके द्वारा की गई। थाना परिसर मेस हवालात पानी पीने की व्यवस्था पर बिशेष ध्यान दिया गया। मौके पर कोखराज थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस स्टॉप मौजूद रहे।

सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने स्थानीय थाना का मुआयना किया। मुआयना के दौरान सीओ ने थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता पूर्वक जांच की। इस दौरान गुंडा एक्ट गैंगेस्टर, एनसीआर व अन्य अपराधिक मामलों से संबंधित अभिलेखों की भी गहनता पूर्वक जांच की। जांच के दौरान अभिलेखों में कई गड़बड़ी पाए जाने पर थाने के दीवान को समय रहते हर हाल में पूर्ण किए जाने के लिए निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाने में असलहे, कारतुस, टियर गैस, बाड़ी प्रोटेक्टर राईफल आदि की भी जांच की। सीओ ने समस्त सिपाहियों को निर्देशित किया कि वे डंडा, टीयर गैस व बाड़ी प्रोटेक्टर के बिना क्षेत्र में न जाए। सीओ ने कैदी भवन, पुलिस बैरकों का भी निरीक्षण किया।

थानाध्यक्ष को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने थाने के अंदर किसी प्रकार का अनियमियता नही पाया। उन्होंने थानाअध्यक्ष इंद्र देव को रख रखाव व सफाई पर बिशेष ध्यान देने को कहा, महिला कांस्ट्रेबल के होने वाले समस्या को दूर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने थाने के गैस का भी निरीक्षण किया, और रसोईयों से मीनू के बारे में जानकारी ली। इस दौरान थानाध्यक्ष इन्द्र देव और दिवान मुंशी व महिला कांस्टेबल समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहें है।