कोर्ट के आदेश पर हरदोई की शाहाबाद कोतवाली में सीएम योगी का चला बुलडोजर

मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर बनी कोतवाली पर चला बुलडोजर।

0
14

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi district) की शाहाबाद कोतवाली पर कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। आपको बता दें कि मुसिफ कोर्ट की जमीन पर अवैध तरीके से बने शाहबाद कोतवाली की महिला हेल्पडेस्क व कोतवाली का मुख्य द्वार बना हुआ था, जिस पर कोर्ट के निर्देश पर बुलडोजर चलवा दिया गया। हरदोई की शाहाबाद कोतवाली पर बुलडोजर चलने के बाद जनपद में योगी शासन काल के बुलडोजर की चर्चाएं तेजी से शुरू हो गई है। कोतवाली परिसर पर बुलडोजर चलने के बाद हरदोई जनपद में अवैध तरीके से भूमि कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है।

आपको बता दें कि जिला जज राजकुमार सिंह के द्वारा मुसिफ़ न्यायालय के भवन का निरीक्षण किया गया। साथी राजस्व टीम के द्वारा जमीन की पैमाइश करवाई गई थी। जिला जज ने मुंसिफ न्यायालय की जमीन से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। जिला जज के निर्देश के बाद एसडीएम पूनम भास्कर तहसीलदार नरेंद्र यादव अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश के साथ अन्य प्रशासनिक अमला की मौजूदगी में हरदोई (Hardoi district) की शाहाबाद कोतवाली परिसर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटवा दिया गया।