सीएम योगी ने यूपी के एक और शहर के नाम बदलने का दिया संकेत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा है कि शहर का नाम ऐसा है कि बार-बार बोलने में भी सोचना पड़ता है।

0
39

लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार अभियान जोरों पर है। चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान अब चर्चाओं में है। इस बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के एक और शहर का नाम बदलने का संकेत दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा है कि शहर का नाम ऐसा है कि बार-बार बोलने में भी सोचना पड़ता है। इसका नाम लेने में मुंह का स्वाद खराब हो जाता है।निश्चिंत रहें, समय पर ये बदल जाएंगी।

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सीएम योगी के ऐसे कई बयान हैं जो शुरू से ही चर्चाओं में बने रहे हैं। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ऐसे ही एक बयान में कांग्रेस के “प्रस्ताव” की तुलना औरंगजेब शासन के दौरान हिंदुओं पर लगाए गए जजिया कर से की थी। उन्होंने कांग्रेस पर गोहत्या को प्रोत्साहित करने का भी आरोप लगाया था। सीएम योगी ने यह टिप्पणी फिरोजाबाद में एक चुनावी रैली में की थी।