मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट के ऐलान पर प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस फैसले से पीएम नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!’
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवारों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए शुक्रवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर घटाने की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार/शनिवार की आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत घटकर 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो जाएगी। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं। यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल और गैस की कीमतों में नरमी के कारण संभव हुई। इसके आधार पर ही घरेलू बाजार में ईंधन दरों को तय किया जाता है।