मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पांच कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मकर संक्रांति, माघ मेला, रामलला प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा ‘राष्ट्रीय उत्सव’ समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।
जिला स्तरीय पुलिस से अपने-अपने जनपदों एक कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छुटनी चाहिए। मकर संक्रांति माघ मेला के मद्देनजर अतिरिक्त बसें चलाई जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की यात्रा में दिक्कत न होने पाए। गणतंत्र दिवस के दिन पारंपरिक तरीके से बड़े ही धूमधाम के साथ अपने-अपने ऑफिसों के सामने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। एडीजी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, एसपी अपने अपने जनपदों में कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में कोई कोर कसर न छोड़ें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाए। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करे। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। शाम को आतिशबाजी का भी प्रबंध हो। लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर से अयोध्या मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार रखा जाए। वाहन चलते रहें, खड़े न रहें। इन मार्गों को रामायण/रामचरितमानस के श्लोकों/चौपाइयों/दोहों से आकर्षक बनाएं। विभिन्न भाषाओं में साइनेज भी लगाए जाएं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीडीओ संजय कुमार, मीना, अपर आयुक्त प्रशासन वीके सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सीएमओ आशुतोष दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।