हरदोई के मल्लावां में सीएम योगी ने जनसभा को किया सम्बोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

0
29

यूपी के हरदोई जनपद की दो लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के होने वाले मतदान को लेकर आज हरदोई जनपद के मिश्रिख लोक सभा सीट से प्रत्याशी व सांसद अशोक रावत के समर्थन में मल्लावां कस्बे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ। जनसभा में सीएम के पहुंचते ही जिले के विधायक मंत्री और तमाम भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से सभी ने स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की रीतियों और नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जनता से मिश्रिख लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत को जिताने की अपील की।

मल्लावा कस्बे में आयोजित जनसभा में पहुंचते ही सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था। तब माननीय हाईकोर्ट ने कहा था कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो, कल उन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजोगे। सरकार का यह कृत्य खतरनाक व निंदनीय है। कोर्ट ने सपा को कंडम किया था। सीएम ने अपील कि आतंकवादियों की समर्थक सपा और राम का अपमान करने वालों को वोट नहीं देना है।

सीएम योगी ने मिश्रिख से भाजपा सांसद व प्रत्याशी अशोक रावत के लिए आज मल्लावां, हरदोई में जनसभा कर वोट देने की अपील की। सीएम ने भीषण गर्मी में पहुंचे लोगों का अभिवादन किया और कहा कि विधानसभा चुनाव और 2019 में महागठबंधन के बाद भी भाजपा प्रत्याशियों को आमजन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। सीएम ने जनता से अनुरोध किया कि नए भारत के निर्माण में हम भी सहभागी बनें। दो चरणों के चुनाव ने साबित कर दिया कि ‘अबकी बार-400 पार’ का लक्ष्य प्राप्त होगा और इसमें सबसे बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश का होगा।

जनसभा में योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, विधायक आशीष सिंह आशु, रामपाल वर्मा, अलका सिंह अर्कवंशी, माधवेंद्र प्रताप सिंह, श्याम प्रकाश, प्रभाष कुमार, राहुल बच्चा सोनकर, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।