रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सीएम मोहन यादव ने अयोध्या में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के लोगों को बधाई भी दी। इस मौके पर सीएम आवास पर 11,101 दीये जलाकर रामोत्सव मनाया गया।

0
17

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम था। साथ ही उन्होंने राज्य में भगवान राम से जुड़े स्थानों को पर्यटक स्थलों के तौर पर विकसित करने की घोषणा की। सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अयोध्या में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के लोगों को बधाई भी दी। इस मौके पर सीएम आवास पर 11,101 दीये जलाकर रामोत्सव मनाया गया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह ‘राम राज्य’ के आगमन की शुरुआत है। सीएम मोहन यादव ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर कहा कि ‘राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक कार्यक्रम था। मध्य प्रदेश में भगवान राम ने जिन स्थानों पर अपने चरण रखे थे, उन्हें पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा।’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर 11,101 दीये जलाए गए। सीएम ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन स्थापित किया गया। सही मायने में ‘राम राज्य’ आ रहा है। करीब 142 करोड़ लोग सरकार के साथ खड़े रहे और उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में दीपोत्सव पर्व मनाया। सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की पूजा- अर्चना के साथ प्रतीक स्वरूप दीप जलाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास पर कुल 11,101 दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूरा मुख्यमंत्री निवास दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।