पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ के बेटे अमृतपाल सिंह का करीबी

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी है।

0
58

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खालिस्तानी कुनबे के सबसे बड़े राजदार को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने एक बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का फाइनेंसर दलजीत कलसी (Daljit Kalsi), पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के बेटे का करीबी है।

दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) के लिंक कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के बेटे साद बाजवा (Saad Bajwa) की कंपनी से जुड़े थे। साद बाजवा (Saad Bajwa) की कंपनी दुबई में है। दलजीत कलसी दो महीने के लिए दुबई भी गया है। उसके दुबई में रुकने की व्यवस्था खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके ने की थी। इसके अलावा दिल्ली का एक और बड़ा फाइनेंसर भी दलजीत कलसी के लिए काम करता था।

सूत्रों के अनुसार, दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में होने के सबूत मिले हैं। दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) के लिंक बमबीहा गैंग के करीबी गैंगस्टर से भी जुड़े है। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया (Neeraj Bawania) से भी दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) की करीबी है।

काफी पहले दलजीत कलसी ने दिल्ली में अपना ऑफिस खोला हुआ था और पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में काम दिलवाने का काम भी करता था। सूत्रों के अनुसार, दलजीत कलसी अमृतपाल सिंह का सबसे बड़ा राजदार और करीबी है। वही, वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसके नेपाल में छिपे होने की आशंका भी जताई जा रही है।