RANAPUR: मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाभियान अंतर्गत नगर परिषद राणापुर (Ranapur) द्वारा सीएमओ कमलेश गोले के निर्देश पर लगातार व्यवहार परिवर्तन, संस्थागत स्वच्छता व नागरिक सहभागिता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्वच्छता संकल्प महाभियान अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला दिलीप सिंह जी नलवाया, अजजा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह जी नलवाया, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सोनी, सभी वार्डो के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों के नेत्रत्व मे विशेष स्वच्छता सभा का आयोजन, आम नागरिको, युवाओ, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के नेत्रत्व मे कार्यालय मे विशेष स्वच्छता सभा का आयोजन, आम नागरिको, युवाओ एवं जनप्रतिनिधियों के नेत्रत्व मे नगर के मुख्य मार्गो के साथ साथ छोटी छोटी गलियों मे विशेष सफाई अभियान का आयोजन एवम स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री अर्पित हटिला के नेतृत्व मे प्रसंस्करण इकाइयों का भ्रमण, स्कूल मे स्वच्छता आधारित रंगोली/चित्रकला प्रतियोगीता का आयोजन, दरोगा चिमन लाल चौहान, पहाड़िया भूरिया एवं सईद मकरानी द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ विशेष रात्रिकालीन सफाई अभियान, मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता, बैक लेन की सफाई, संस्थागत स्वच्छता हेतु कार्यालयों की स्वच्छता रैंकिंग, ओ डी/ओ यू स्पॉट को हटाना, शौचालयों की सफाई, तथा आरएसआई जालुसिंह वसुनिया, बाबूलाल ग्रेवाल चिमन लाल चौहान अनिल जैन धर्मेंद्र उपाध्याय मेहबूब खान आदि कर्मचारियों के द्वारा नगर मे प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु पोलिथिन जप्ती हेतु विशेष अभियान आदि का आयोजन किया गया। सीएमओ गोले एवं स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री अर्पित हटीला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के तहत अनेको प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है एवं उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिसमे नगर के लोगो का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है, और आगे भी इसी तरह सहयोग मिला तो हम राणापुर को स्वच्छता मे प्रथम स्थान दिलाने मे सफल होंगे और हमारा नगर होगा स्वच्छता मे नंबर वन बनेगा।