वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की गयी गंगा की सफायी

2
25

Vaishakhi Purnima: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे की ओर से वैशाखी पूर्णिमा (Vaishakhi Purnima) के स्नान पर्व पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेशो को ध्वनि विस्तारक यंत्रो दवारा जन-जन तक पहुंचाया गया और लोगो को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

वही इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। साथ ही गंगा घाट पर पहुंची नमामि गंगे की टीम द्वारा गंगा की तलहटी और किनारे पड़ी गंदगी को साफ़ किया गया। साथ ही पॉलिथीन कचरा तथा गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गयी पूजा सामग्री के अवशेषों को भी निकाला गया। जहाँ श्रमदान में आये अन्य श्रद्धालुओं ने भी सहयोग किया। वही इस दौरान संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि तथागत भगवान बुद्ध ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है। वह कहते थे कि मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, बीना गुप्ता, सूर्यप्रकाश, पूनम सिंह, अभिनव दिक्षित आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.