विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंची नगर अध्यक्ष कविता पासी

0
82

कौशांबी: नगरपालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 15 देहदानी रमाशंकर नगर (सिंधिया) व परसरा चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के तहत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं के कार्ड वितरित किए तथा ग्रामवासियों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष कविता पासी पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के बारे में जानकारी दी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है, जिससे समस्त भारतवासी तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और जनता योजनाओं का लाभ ले सकें। इसी कड़ी में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रही सोनिया राजपूत, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल, बच्चा केसरवानी, राममिलन चौधरी, दीपचन्द्र दिवाकर, सभासद सुरेन्द्र सहित नगर प्रशासन के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण कुमार राय, लिपिक बब्लू गौतम, राकेश सरोज सहित डूडा के अधिकारी व अन्य विभाग के कर्मचारी सहित नहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।