यूपी के हरदोई जनपद में पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याराम वर्मा से नेम बोर्ड हटाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ अभद्रता मारपीट गाली गलौज करने की भी बात सामने आई हुई थी।
विद्याराम वर्मा से अभद्रता के बाद पत्नी ने सदमे में दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे पर धरनाप्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टेट हाईवे पर धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने में काफी देर तक लग रहे। वही मौके पर पहुंची अपर जिला अधिकारी केद्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाएगी इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।