Chitrakoot

यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) में पुलिस ने खेत में तैयार हो रही गांजे की फसल को पकड़ने का काम किया है। यहां पर पुलिस ने खेत में तैयार हो रही गांजे की फसल को कटवाकर बोरी में भरकर अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने खेत से बरामद किया कई कुंटल गांजा

चित्रकूट (Chitrakoot) की पुलिस ने नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत पुलिस ने एक खेत पर छापेमारी करते हुए वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद करने का काम किया है। बताते चले कि कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम बड़ी तरी कर्वी में कुछ लोग खेत में गांजे की फसल तैयार कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर देखा कि खेत में गांजे की फसल तैयार हो रही थी। जहां पुलिस ने खेत से 5 कुंटल हरी गांजे की फसल को कटवाया। इसी के साथ-साथ ₹650 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया।

बरामद गांजे की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई

कोतवाली पुलिस के द्वारा खेत से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किए जाने के मामले में पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस को जानकारी मिली थी कि खेत में अवैध गांजा तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही। इसी के साथ-साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने खेत में गांजे की फसल को तैयार करता है फिर बाद उसे अच्छे दाम में बेचने का काम करता है।