चित्रकूट: पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का ट्रक किया बरामद

0
6

यूपी की चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने सीमेंट से लोड ट्रक चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया।

एसपी आवास के बाहर से चोरी किया गया था सीमेंट से लदा ट्रक

चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में पांच दिन पहले कलेक्ट्रेट रोड स्थित एसपी आवास के समीप आधी रात को सीमेंट से लदा ट्रक लूटकर फरार होने वाले लुटेरों को पुलिस ने काफी प्रयास के बाद दबोच लिया है। अभी पुलिस के हाथ चार लुटेरे लगे है। जबकि कई अन्य फरार बताए जा रहे है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से लूटा गया ट्रक बरामद हुआ है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अरूण सिंह ने बताया कि बीते 17 जून को वादी हरिओम गुप्ता निवासी संग्राम कालोनी सतना मप्र ने कोतवाली कर्वी में सूचना दिया कि 15 जून को उनका सीमेंट से लदा ट्रेलर जिसे 11.30 बजे पूर्वान्ह चालक ने नो एंट्री प्वाइंट सोनेपुर के पास रोड पर खड़ा किया गया। जिसे अज्ञात चोरों ने रात्रि में 1.30 बजे चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरो पर रिपोर्ट दर्ज किया। खलासी इंद्र बहादुर ने बताया कि चार लोगों ने कार से आकर मारपीट करते हुए ट्रक की चाबी व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद ट्रक को लेकर राजापुर की ओर भाग निकले। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी व एसओजी टीम ने राजापुर से पहाड़ी की ओर आ रहे कार सवार आरोपित राधे उर्फ फुल्लू निवासी मुहम्मदपुर असवा व जाकिर निवासीगण लाइन बाबा दरगाह नई बाजार भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी से आरोपित राधे के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया।