चित्रकूट: मतदान को लेकर लोगों को दिलाई गई शपथ

0
42

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में मतदाता दिवस के मौके पर एक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी से लेकर कई अधिकारी शामिल हुए जहां पर तरह-तरह के कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम में डीएम ने की शिरकत

चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम अभिषेक आनन्द ने जेपी इंटर कालेज, चित्रकूट इंटर कालेज, ज्ञान भारती कालेज, जेएम पब्लिक आवासीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं के भारत की मैप का अवलोकन किया। डीएम ने मतदाता दिवस छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर छात्राओं की बनाई रंगोली का भी अवलोकन किया। छात्राओं के स्वागत गीत प्रस्तुति बाद डीएम ने 80 वर्ष की ऊपर मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं समेत नए मतदाताओं कैप व बैच लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण सूची में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारी को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डीएम ने कार्यक्रम में लोगों को दिलाई शपथ

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शपथ दिलाने का काम किया और कहा कि मतदान के दिन आप लोग अपने मत का उपयोग जरूर किया करें। वहीं डीएम ने रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि चुनाव में मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कहा कि देश में 140 करोड़ की संख्या है। ऐसी स्थिति में भी शांति ढंग से चुनाव होता है। केंद्र व राज्य सरकार की मशीनरी लगी रहती है। जिले में 25 हजार नए मतदाताओं में महिलाओं व नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। ऐसे में मतदान पर बढ़-चढ़कर शामिल हों। उन्होंने कहा कि अपने मन की सरकार को चुने। भारत को विश्व का नंबर वन बनाएं। इसके बाद डीएम ने मतदाता जागरूकता दिवस पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, सदर एसडीएम सौरभ यादव, चित्रकूट इंटर कालेज प्राचार्य रणवीर सिंह चौहान, नायब तहसीलदार मंगल यादव, स्वीप आइकान मैयादीन पटेल, शंकर लाल गुप्ता, सुरेश प्रसाद, लालमन, डा आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे।