चित्रकूट: तमंचा लेकर रील बनाना युवक को पड़ा महंगा

0
23

यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। ऐसे में एक युवक के द्वारा अवैध तमंचे को लेकर रील बनाना महंगा पड़ गया। यहां पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

अवैध तमंचे के साथ दिखा था युवक

चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया में रील बनाकर वायरल करने वाले युवक को रैपुरा पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। रैपुरा थाने के एसआई अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपित युवक अभिराज सिंह उर्फ भोलू सिंह निवासी ग्राम अगरहुंडा को एक तंमचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि नवयुवक ने फिल्मी स्टाईल में अवैध शस्त्र के साथ रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था। आरोपित पर रैपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार हुए युवक के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नजर पुलिस की बनी हुई है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी चीज वायरल ना करें ना पोस्ट करें जिससे माहौल खराब हो। अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही एक मामला सामने आया था तो हमारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।