Abbas Ansari केस में चित्रकूट जेल के अधीक्षक और जेलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब्बास अंसारी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर और कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।

0
111
Abbas Ansari case

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और निखत बानो (Nikhat Bano) की मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) के अधीक्षक अशोक कुमार सागर (Ashok Kumar Sagar) और जेलर संतोष कुमार (Santosh Kumar) को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। दोनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि, दोनों को पुलिस जल्द जेल भेज सकती है। दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और निखत बानो (Nikhat Bano) को अनाधिकृत रूप से मिलाने का आरोप है। डिप्टी जेलर चंद्रकला(Chandrakala) को पुलिस पहले ही अपने हिरासत में लेकर जेल में डाल दी है।

बता दे कि, चित्रकूट जिला जेल (Chitrakoot District Jail) में 10 फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) व एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा डाला था। वहाँ से जेल में कैद अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उनकी पत्नी निखत बानो (Nikhat Bano) व उसके ड्राइवर नियाज को पकड़ा था। निखत बानो के पास से विदेशी मुद्रा समेत कई मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद हुई थी।

11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था। 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। अब दोनों जेल में कैद हैं। इसी बीच 20 फरवरी को मददगार सपा नेता फराज खान व दूसरे नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है। इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। वही ये सभी निलंबित भी चल रहे हैं।