चित्रकूट: साले की शादी में आए बहनोई की नहर में डूबने से मौत

0
23

यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) में एक बहनोई अपने साल की शादी में शामिल होने के लिए आया था और नहर में नहाने लगा तभी वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

मंदाकिनी नहर में नहाने के लिए गया था बहनोई

चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में एक शादी वाला घर अचानक से मातम में डूब गया। जहां जमकर खुशियां मनाई जा रही थी वहां फिर बाद में सभी लोग मातम की माहौल में डूबे हुए दिखाई दिए। यहां एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताते चले कि मामला कोतवाली क्षेत्र के मंदाकिनी नहर का है। यहां 30 साल के लखन अहिरवार अपने साल की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे। वही शादी की तैयारी चल रही थी तभी लखन मंदाकिनी नहर में नहाने के लिए चले गए और धीरे-धीरे वह गहरे पानी में चले गए। जिससे वह नहर में डूब गए। जिसके बाद उनका नहर से शव बाहर निकाला गया।

युवक के नहर में डूबने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

लखन अहिरवार के मंदाकिनी नहर में डूबने के मामले में आसपास के लोगों ने बताया है कि एक युवक नहर में नहाने के लिए उतरा था तभी बाद में वह गहरे पानी में चला गया। देखते देखते वह डूबने लगा तब तक हम लोग मौके पर पहुंचे जब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। इस मामले के बाद हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और लखन के शव को नहर से बाहर निकलवाया। इस पूरी घटना से लखन के परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।