ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित पासी पासवान दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने आये बिहार से सांसाद एवं लोक जन सक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा जो अपनी बदौलत मुख्यमंत्री नही बन सकता, वह प्रधानमंत्री क्या बनेंगे। आज भी वह राजद के भरोसे मुख्यमंत्री बने हुए है।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिधूड़ी के सदन में दिए गए शर्मनाक बयान पर कहा जिस तरह से उन्होंने सदन में शब्दो का इस्तेमाल किया था, उसका समर्थन कोई भी नही करता। पार्टी को संज्ञान लकेर कार्ययवाई करनी चाहिए। यह पार्टी का इंटरनल मामला है। उन शब्दो का हम कभी समर्थन नही करते। हम उसकी घोर निंदा करते है।
जेडीयू सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों को लेकर दिए गए बयान पर लोजपा ( राष्ट्रीय ) के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवन (Chirag Paswan) ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है। इस तरीके से शब्दों का इस्तेमाल करना समाज में असंतोष उत्पन्न कर रहे हैं। जरुरत है सबको एक साथ लेकर चलने की। इस तरीके के बयान समाज में असंतोष उत्पन्न करते हैं। लोगों की भावनाओ को ठेस पहुँचाते हैं और उस पर जिस तरीके से उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खामोश है तो कहीं न कहीं मौन समर्थन तो मिल ही रहा है। उनके इस बयान को जो पूरी तरह से गलत है। समाज को बाँटने वाला यह बयान है। इसकी घोर निंदा हम लोग करते हैं।