कौशाम्बी: प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज (कोराव) में अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस विद्यालय में जनपद कौशाम्बी में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे प्रवेश के पात्र हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की विशेषतायें यथा-13.07 एकड़ पर विश्वस्तरीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापरक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगीं। विज्ञान प्रयोगशाला, बच्चों के खेल-कूद के लिए बृहद मैदान एवं खेल-कूद की सम्पूर्ण सुविधा, हरियाली से परिपूर्ण सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लियें निःशुल्क छात्रावास एवं निःशुल्क भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जायेगा। विद्यालय की क्षमता 1000 बच्चें (500 छात्र एवं 500 छात्राएं) के लिये होगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिये कक्षा-06 में कुल 80 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें 40 छात्र एवं 40 छात्राएं होंगी। छात्र एवं छात्राओं के रहने के लिये पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।
अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) में प्रवेश के लिए बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में पंजीकृत ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 01 अप्रैल 2020 के पूर्व हो तथा जिनका पंजीयन हुए 03 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो, उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 02 बच्चें पात्र होंगे तथा वे बच्चें जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं व जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है, पात्र है। विद्यालय में प्रवेश के लिए ऐसे बच्चे जो न्यूनतम कक्षा 05वीं उत्तीर्ण हों तथा जिनकी जन्मतिथि 01.05.2010 से दिनांक 30.04.2013 के बीच हो, विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र होंगे। यह तिथियां अनु0जाति, अनु0जनजाति एवं अन्य पि0वर्ग तथा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
आवेदन पत्र दिनांक 01.05.2023 से 24.05.2023 पूर्वान्हन 10 बजे से सायं 05 बजे तक (जिला श्रम कार्यालय) श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25.05.2023 को सायं 05.00 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.06.2023 को किया जायेगा। 30.06.2023 तक परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों/अनाथ बच्चों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र भरवाया जाय, ताकि अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) में प्रवेश पाकर वे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर सकें तथा अपना भविष्य उज्जवल बना सके। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो0 नम्बर-9169467623 एवं 8707330408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।