प्रयागराज: प्रयागराज के मेजा स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल (convent-school) में बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि फीस न जमा करने के कारण बच्चे को बेंच पर लिटाकर टीचर के द्वारा डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई है। घटना का वीडियो वायरल होने से टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। उधर इस संबंध में मेजा के थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर तिवारी का कहना है कि बच्चे के माता पिता ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है।
पिता ने जारी किया वीडियो
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बच्चे के पिता ने भी एक वीडियो जारी कर इसे चार पांच साल पुराना वीडियो बताया है। कहा कि बच्चे के भविष्य के लिए अगर टीचर के द्वारा कुछ कड़ाई की जाती है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। उन्हें कॉन्वेंट स्कूल (convent-school) और यहाँ के टीचरों से कोई शिकायत नहीं है।
स्कूल में छात्र के साथ हुई बदसलूकी के लिये, कांग्रेसियो ने की कार्रवाई की मांग
मेजा खानपुर स्थित माँ गंगा कॉन्वेंट स्कूल (convent-school) में छात्र की पिटाई के मामले में प्रिंसिपल, शिक्षक सहित अन्य सहित आरोपी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कांग्रेसियो ने मांग की है। शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि छात्र द्वारा फीस ना जमा कर पाने के कारण शिक्षक ने छात्र को टेबल पर लिटाकर बर्बरतापूर्वक डंडे से पिटाई कर दी। जिससे ग्रामीण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद और यमुनापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी ने शिक्षा मंत्री सहित आला अधिकारियों से इस प्रकरण पर कार्रवाई की मांग की है।