बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

यह भव्य आयोजन बांदा के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रहा है, जहाँ जिलाधिकारी, एसपी डीआईजी समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

0
46

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। उनके साथ राज्य मंत्री रामकेश निषाद, कैबिनेट मंत्री अरुण असीम और सभी विधायक भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में कुल 701 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इनमें से 688 हिंदू जोड़े थे, और 13 मुस्लिम जोड़े थे। हिंदू जोड़ों के लिए जयमाल की रस्म हुई, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। इस कार्यक्रम में तीन मंत्री और दो सांसद ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी, एसपी, डीआईजी, और कमिश्नर भी मौजूद रहे।

वही इस कार्यक्रम में नवदंपतियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।