Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के सामने शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। यूपी में भैया शिक्षा व्यवस्था सिर्फ भगवान भरोसे चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शिक्षा व्यवस्था सही करने के लिए जिला स्तर पर बैठे बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व राज्य सरकार में बैठे अपने मंत्रियों को भले ही निर्देशित कर रहें है, लेकिन यूपी में शिक्षा व्यवस्था सिर्फ भगवान भरोसे चल रही है।
आइये हम आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है? आखिर क्यों यूपी में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। कैसे खुल गई उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के सामने बेसिक शिक्षा विभाग की पोल। क्या स्कूल में बैठे अध्यापक वहां टाइम पास करने के लिए जाते हैं? क्या बेसिक शिक्षा विभाग में बेहतर शिक्षा बच्चों को नहीं दी जाती है? मेरे पास इन सब का जवाब तो नहीं है लेकिन इस वीडियो ने तो हरदोई जनपद में शिक्षा व्यवस्था किस तरीके से चल रही है, उसे साफ स्पष्ट कर दिया है।
योगी जी की गर्जना भले ही अधिकारियों के कान तक पहुंचती हो लेकिन मंत्री तो उनके सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं, जो अपना अपना ही विभाग नहीं देख पा रहे हैं। दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने जन चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। जन चौपाल के बाद उच्च शिक्षा मंत्री प्राइमरी स्कूल जटपुरा गांव में पहुंच गई, जहां पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों से सीधा संवाद करने लगी। संवाद के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री का भी नाम नहीं बता सके। मजबूर होकर उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने ही वहां पर मौजूद तमाम अधिकारियों के सामने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बच्चों को बताया।
अब सवाल यह उठता है कि जब उत्तर प्रदेश में प्राइमरी विद्यालय के बच्चे सीएम, पीएम का नाम ही नहीं जानते हैं तो कैसे उत्तर प्रदेश में उत्तम शिक्षा लागू हो पाएगी? इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार जनपद में सरकार के निर्देश पर निरीक्षण करते हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान अधिकारी भी काला चश्मा लगाकर महज खाना पूर्ति करते हुए नजर आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह भी लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने में डरे व सहमे दिखाई दे रहे हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी विजय प्रताप सिंह को सिर्फ नाम मात्र का ही BSA बनाकर हरदोई जनपद भेजा हुआ है।