वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी सोमवार को वाराणसी से काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर मिशन 2024 का आगाज भी करेंगे।

0
73

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी दौरे पर है। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का काफिला गार्ड ऑफ ऑनर के बाद काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया। यहां से मुख्यमंत्री योगी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन को जाएंगे। सीएम योगी सोमवार को वाराणसी से काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर मिशन 2024 का आगाज भी करेंगे। सीएम जगतपुर इंटर कालेज में सभा कर लोगों को केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे और मिशन-2024 का शंखनाद भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें। यहां जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपनी जनसभा में लोगों को प्रधानमंत्री के 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के लाभार्थियों को चेक भी उपलब्ध करवाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता जनसभाएं कर रहे हैं और भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बता रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में आज आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री लोगों को सम्बोधित करेंगे।