मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाँदा पहुंचे

सीएम योगी ने तिंदवारी हमीरपुर लोकसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चन्देल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

0
22

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाँदा पहुंचे और भारी संख्या में जनसमूह को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है। जेल में जाकर उन्हें ये लगता है कि अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है। अब उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं।’

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘जेल जाने का आपका अनुभव दिल्ली वासियों के लिए तो बड़ा सुखद है क्योंकि आपने हाथ में झाड़ू तो लिया लेकिन आपने अन्ना हजारे जी के सपने पर पानी फेरने का काम जरूर किया है। अन्ना हजारे ने जिस कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, उस कांग्रेस को आपने गले का हार बनाकर आज जो पाप कर रहे हैं, अन्ना हजारे कभी आपको माफ नहीं कर सकते।’