बलिया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना

बैरिया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को कहा कि चुनाव के बाद बैरिया, बलिया के लोगों को अयोध्या का दर्शन करवाइये।

0
29

एक तरफ जहाँ प्रचंड गर्मी तो दूसरी तरफ सियासत पारा चढ़ते जा रहा है। पूरे देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है। शनिवार को छठवें चरण का मतदान हुआ। ऐसे में बलिया के पड़ोसी जिला गाजीपुर, देवरिया में प्रधानमंत्री का दौरा रहा है, तो बलिया के दो संसदीय क्षेत्र सलेमपुर और बलिया का सीएम योगी आदित्यनाथ ने तूफानी दौरा किया।वहीं बलिया के बैरिया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को कहा कि चुनाव के बाद बैरिया, बलिया के लोगों को अयोध्या का दर्शन करवाइये।

बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर बीजेपी के बलिया से प्रत्याशी हैं। जिनके समर्थन में शनिवार को बैरिया के लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज के मैदान में उन्होंने जनसभा किया। इस दौरान सीएम योगी ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि दयाशंकर (परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) से कहूंगा कि रोडवेज का सब इन्हीं के पास है। बैरिया और बलिया के लोगों को चुनाव बाद अयोध्या का थोड़ा दर्शन करवाइये। जैसे आप अयोध्या जायेंगे, साक्षात प्रभु श्रीराम कृपा करने लगेंगे। ये त्रेता युग अयोध्या आपको अयोध्या में नजर आयेगी। इतने पर जय श्रीराम का नारा लगाते लोग दिखाई देने लगते हैं। सीएम ने सवाल किया ? ये काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग कर पाते ?

सीएम योगी ने कहा कि, ये राम मंदिर नहीं बना सकते, ये विकास नहीं कर सकते,गरीब कल्याण नहीं कर सकते, ये आपको सुरक्षा नहीं दिला सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी की सरकार थी। सुबह हम उठकर अखबार पढ़ते ही पहली खबर मिलती थी भ्रष्टाचार की।

आतंकवाद पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सब का सफाया हो चुका है। कांग्रेस, सपा की सरकार थी, जब हम कहते थे तो वो लोग कहते थे आतंकवादी सीमा पार के हैं। बहनों, भाइयों आज कैसे समाप्त हो गया। अब तो पटाखा बज जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। अंत में सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान समझता है अगर कोई छेड़ेगा, तो छोड़ेगा भी नहीं और बलिया से ज्यादा इस भाषा का इस्तेमाल कैसे दूसरा कैसे कर सकता है। बलिया ने तो कभी गुलामी स्वीकार की ही नहीं।