मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बृहस्पतिवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है। यह मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री के आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से ही उनका मन पीड़ित है।
सीधी की घटना का वीडियो देख अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल: शिवराज
वही सीधी में हुई इस अमानवीय घटना के बाद सभी काफी भड़के हुए है। जहाँ सीएम शिवराज सिंह का आदेश हुआ तो आधी रात के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया, उस पर NSA लगा दिया और आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर भी चला दिया गया। पीड़ित परिवार से मिलने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्विट करके कहा, ‘जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही उनसे मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।’
पीड़ित की पत्नी के चेहरे पर दबंगों का खौफ
वही एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान पीड़ित शख्स से मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। 5 सदस्यों वाली ये कमेटी पूरे मामले की जांच करके 8 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, पीड़ित की पत्नी के चेहरे पर दबंगों का खौफ साफ-साफ देखा जा रहा है। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए लेकिन वह ये नहीं चाहते कि पुलिस बार-बार उनके दरवाजे पर आए।