सुवासरा/सीतामऊ)/मेलखेड़ा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज सीतामऊ मंडी परिसर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने लगभग 12 बजे जवानपुर में लैंड किया तथा वहा पर सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया l कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेलीपैड से ई रिक्शा में बैठकर लाड़ली बहना सम्मेलन में आये। इस दौरान मुख्यमंत्री कलश यात्रा में शामिल हुए। इसके साथ ही कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना के लिए बनाए गए पाइप में प्रवेश कर कार्यक्रम में पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान 252 गांव से एकत्रित हुए कलश की पूजा की गयी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी लाड़ली बहना का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया। लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कन्या पूजन के साथ की। इस दौरान लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भेट की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कयामपुर, सीतामऊ, दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत जितने भी गांव छूटे हैं, उन सभी को इस परियोजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। साथ ही नाहरगढ़ को नगर पंचायत तथा कयामपुर को तहसील बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सभी लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि आप सभी के भाई के रूप में आपके बीच में आया हूं। इस दौरान सभी बहनों को “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है” गीत गाकर भी सुनाया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पंकजा मुंडे, जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिसोदिया, विधायक श्री माधव मारू, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
सीतामऊ कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेलखेड़ा पहुंचे, जहां पर सर्वप्रथम रूप सिंह जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात सभा स्थल आए l सभा स्थल पर कन्या पूजन किया गया l अतिथि स्वागत की कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बाबूलाल सुरावत द्वारा मुख्य अतिथि पंकजा मुंडे एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पगड़ी पहनाकर तथा हाथों में तलवार देकर स्वागत किया गया l

उपस्थित जनता को सर्वप्रथम पंकजा मुंडे द्वारा संबोधित किया गया। पंकजा के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि पगड़ी पहना देता है तो यह पगड़ी बहुत सम्मान की बात हैl मुख्यमंत्री ने बंजारा समाज के आराध्य देव रूप सिंह जी महाराज के परिसर में कुछ जमीन बढ़ाने एवं बंजारा समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा करी। साथ ही अपने क्षेत्र के कुछ गांव जो छूट गए हैं, उन गांवों में भी सिंचाई योजना को पहुंचाने के प्रति अपना संकल्प दिखाया और कहा कि मंदसौर जिले की 1 इंच की भी भूमि मै खाली नहीं रहने दूंगा। सभी को हरी-भरी कर दूंगा। साथ ही प्रत्येक खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगाl मुख्यमंत्री के संबोधन पर बंजारा समाज काफी उत्साहित दिखाई दिया। भीड़ में से कुछ लोगों द्वारा गरोठ जिला बनाए जाने की मांग की गई। जिसे मुख्यमंत्री द्वारा ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई l उन्होंने कहा कि गरोठ सुंदर शहर है। मैं वहां आऊंगा। वैसे भी गरोठ आए काफी दिन हो गए हैं l